गढ़वा, दिसम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल एवं देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित आइये खुशियां बांटें अभियान रविवार को लगातार 22वें दिन भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहा। इस क्रम में यह मानवीय कार्यक्रम संगबरिया गांव में आयोजित किया गया। जहां बढ़ती ठंड के बीच जरूरतमंद परिवारों तक राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों को कंबल प्रदान किए गए। वहीं बच्चों को गर्म कपड़े, चप्पल, कॉपी-पेंसिल सहित अन्य उपयोगी सामग्री दी गई। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों के चेहरों पर सुकून और बच्चों के चेहरों पर उत्साह साफ देखा गया। कई बच्चों ने मौके पर ही अपनी नई टोपी-स्वेटर पहनकर खुशी जाहिर की। एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम का लाभ सिर्फ संगबरिया गांव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आस-पास के गांवों ...