सिद्धार्थ, जून 6 -- लोटन। मोहना थाना क्षेत्र के गढ़मौर में दबंगों द्वारा एक महिला समेत बच्चों की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गढ़मौर निवासिनी फूलकुमारी पत्नी ओम प्रकाश ने तहरीर देकर कहा कि बच्चों में झगड़ा हो गया था। उसी विवाद को लेकर विपक्ष के पांच लोगों ने घर में घुस कर लाठी-डंडा, लात-घुसों से मारा पीटा गया। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मुझे और मेरे बच्चों को चोटें आई हैं। एसओ मोहाना रोहित उपाध्याय ने कहां कि महिला की तहरीर के आधार पर राकेश, दिनेश, उमेश पुत्र शिवपूजन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...