उन्नाव, जुलाई 14 -- औरास। प्राथमिक वद्यिालय सराय बद्री को पड़ोसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में विलय करने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। सोमवार को प्रदर्शन कर कहा कि जल्द स्कूल संचालित किया जाय। सराय बद्री गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कुल 27 छात्र ही शिक्षक पंजीकृत कर पाए थे। इसकारण इस विद्यालय को पड़ोसी गांव दिपवल के प्राथमिक विद्यालय में विलय कर दिया गया है। इस गाँव की आबादी लगभग सात सौ से अधिक है। शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या गांव में पयार्प्त है। ग्रामीणों का कहना है कि गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा न मिलने पर अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। सोमवार को ग्रामीण व बच्चों ने अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास जमा होकर विद्यालय को खोलने की मांग की। कहा कि एक किलोमीटर दूर दिपवल गाँव में...