गुमला, अक्टूबर 11 -- गुमला, संवाददाता। गुमला लायंस क्लब ने शनिवार को ऑक्सफोर्ड स्कूल में बच्चों में बढ़ते मानसिक तनाव को कम करने और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में करीब 300 बच्चों ने भाग लिया। क्लब के अध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद ने कहा कि मोबाइल के बढ़ते उपयोग के कारण बच्चों में तनाव बढ़ रहा है,और इसके लिए बच्चों और अभिभावकों दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। रीजन चेयरपर्सन अशोक कुमार जयसवाल ने बच्चों को समय पर सोने,जल्दी उठने और पढ़ाई तथा खेलकूद पर ध्यान देने की सलाह दी। पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल और महेश प्रसाद गुप्ता ने बच्चों में तनाव के कारणों और उसे कम करने के उपायों पर प्रकाश डाला। सचिव योगेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि चिंता और नशे की आदत बच्चों में तनाव बढ़ाती है और इसके ...