पटना, जनवरी 14 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए पांच बड़े विशेष कार्यक्रम सुप्रजा, मोबाइल मेडिकल यूनिट, वयोमित्र, आयुर्विद्या और फाइलेरिया कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसी के तहत आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति चेतना जगायी जाएगी। इसके माध्यम से स्कूलों में बच्चों को योग की जानकारी दी जाएगी। श्री पांडेय ने कहा कि राज्य आयुष समिति राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत कार्यक्रम संचालित करा रही है। इसमें योग, आयुर्वेद और विशिष्ट चिकित्सा पर जोर दिया जाएगा। वहीं, राज्य के सुदूर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों तक विशिष्ट चिकित्साएं पहुंचाई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए 'सुप्रजा' कार्यक्रम पटना, दरभंगा, बक्सर, भागलपुर और बेगूसराय के राजकीय आयुर्...