बक्सर, दिसम्बर 19 -- युवा के लिए ---- उल्लास वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर आये फोटो संख्या 26 कैप्शन - शुक्रवार को संत मैरी स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। बच्चों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे बच्चों के बीच शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास में मदद मिलती है। बच्चों के बीच अनुशासन, टीम वर्क, नेतृत्व, तनाव प्रबंधन सिखाते हैं। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के साथ-साथ पठन-पाठन में भी प्रदर्शन में भी सुधार होता हैं। जिससे उनका समग्र व्यक्तित्व निखरता है और वे जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं। उक्त बातें शुक्रवार को शहर के सेंट मैरीस ...