सीतापुर, जून 10 -- सीतापुर, संवाददाता। तहसील लहरपुर के ग्राम मूडीखेरा कंपोजिट विद्यालय में चल रहे 20 दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को धूमधाम से समापन किया गया। यह कैंप कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। सभी बच्चों ने ड्राइंग, पेंटिंग, योग, क्राफ्ट, क्ले मॉडलिंग की एवं कागज द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाना सीखा। इस समारोह में लगभग 20 से अधिक बच्चे और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा योग,नृत्य, समूह गान का प्रस्तुतिकरण किया। प्रधानाध्यापक छैल बिहारी जोशी ने कहा कि बच्चों ने पढ़ाई के साथ-साथ गुणात्मक व कलात्मक विकास के लिए गतिविधियों में भाग लेकर अपने ज्ञान में बढ़ोतरी की। ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है और उनकी मानसिक व बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। इस प्रकार ...