देहरादून, दिसम्बर 27 -- एसआरएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, तुंतोवाला में शनिवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल और पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज ने किया। इस दौरान दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समाज में शिक्षा का अत्यधिक महत्व है और विशेष रूप से महिला शिक्षा समाज को सशक्त बनाने की आधारशिला है। वहीं डॉ. आनंद भारद्वाज ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मूल्यपरक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अरविंद शर्मा और प्रधानाचार्या सुहिता कुठारी शर्मा, डॉ. एस चंद्रास्वामी, अरविंद भारद्वाज, उमेश्वर सिंह रावत सहित अनेक लोग उपस्थित...