गिरडीह, दिसम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। क्रिसमस का उल्लास चारों ओर छाया है। क्रिसमस से एक दिन पूर्व बुधवार को कई स्कूलों में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। बच्चों ने सांता क्लॉज के वेशभूषा में खूब मस्ती की। सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन गर्ग, के एल देशमुख, बीडी झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान समूह नृत्य, एकल नृत्य, म्यूजिकल चेयर, भाषण एवं कविता वाचन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने सेंटा और छात्राओं ने परियों के परिधान से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और शांति तथा खुशहाली का संदेश दिया। मौके पर प्रधानाचार्य सचिन गर्ग ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सृजनात्मक एवं ...