लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ। सीएमएस अशर्फाबाद कैम्पस का बुधवार को वार्षिक अभिभावक दिवस समारोह कानपुर रोड शाखा के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। आईआईआईटी के डायरेक्टर डॉ. अरुण मोहन शैरी ने समारोह का उदघाटन किया। डॉ. अरुण मोहन शैरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में नया उत्साह जगाते हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्रों ने शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम छटा बिखेरकर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध किया। सीएमएस की अनूठी शिक्षा पद्धति का जोरदार प्रदर्शन किया। समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने छात्रों की कलात्मक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर यूनिटी कालेज मैनेजिंग कमेटी के सचिव नजमूल हसन रिजवी, सीएमएस संस्थापिका-निदेशि...