प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- सेंट कोलंबस स्कूल की झूंसी शाखा के बच्चों ने बुधवार आसपास की झुग्गी बस्तियों, रेलवे फाटक, तथा सड़क किनारे रहने वाले लोगों को राशन के पैकेट तथा अन्य जरूरी सामान जैसे मंजन, साबुन, तेल, चायपत्ती इत्यादि वितरित किया। बच्चे ये सभी सामग्रियां पिछले कुछ दिनों से इकट्ठा कर रहे थे। विधिक सलाहकार सुरेंद्र तिवारी ने क्रिसमस के अवसर पर केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की, उसके बाद हरी झंडी दिखाकर वितरण टीम को रवाना किया गया। विद्यालय की तरफ से बच्चों के साथ संदीप, संध्या, शिखा, वर्षा, सोनम, ललिता, सिद्धिका, श्वेता आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...