पटना, जनवरी 10 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास, टीके घोष अकादमी परिसर में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स और एनिमेशन की नवीनतम तकनीकों से रूबरू कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। छात्रावास के वार्डन व शिक्षक मनीष मनन के निमंत्रण पर पटना पहुंचे विशेषज्ञ शिक्षक सौरभ सुमन ने बच्चों को विषयों की बारीकियां सिखाईं और प्रयोग का मौका दिया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक टी.के. घोष अकादमी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका मध्य विद्यालय बड़ा अस्पताल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंचल बांकीपुर सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे। पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा की ओर प्रेरित करना और उनके कौशल विकास में सहायता करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...