देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। द पॉली किड्स स्कूल वसंत विहार का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को 'विंटेज वाइब्स टू मैट्रो लाइफ' विषय के साथ मनाया। लगभग 200 छात्रों ने नृत्य और नाटक सहित 14 प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में डॉ. मीनाक्षी सोती मुख्य अतिथि रहीं। स्कूल में दस साल से काम कर रहे कर्मचारियों को इस दौरान सम्मानित भी किया गया। जबकि स्कूल के अध्यक्ष कैप्टन मुकुल महेंद्रू,निदेशक रंजना महेंद्रृ और नंदिता सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...