गंगापार, दिसम्बर 28 -- श्रीमती गुलाब कली बालिका इंटर कॉलेज, बगई खुर्द का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि अजय गिरी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद करते हैं। विशिष्ट अतिथि वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता का विकास होता है। संस्थापक एडवोकेट रामराज मिश्र एवं प्रबंधक दुर्गा मिश्रा ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्षता संदीप कुमार मिश्रा ने की, जबकि संचालन अजय मिश्रा, अखिलेश श्रीवास्तव एवं रितु मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...