विकासनगर, सितम्बर 27 -- विकासनगर। हनुमत धाम रोड स्थित वीर अर्जुन स्कॉलरशिप एकेडमी में शनिवार को रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। दशहरा पर्व से पूर्व बच्चों ने जय श्रीराम के जयघोष के बीच रावण के पुतले का दहन किया। प्रधानाचार्य खुशीराम दत्त बच्चों को बताया कि बुराई का अंत सदैव बुरा होता है। रावण के साथ हमें आलस्य और प्रमाद जैसी बुराइयों को भी त्यागने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान तभी सार्थक है जब उसका आचरण में प्रयोग हो। कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान की भूमिकाओं में छात्र-छात्राओं का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इस अवसर पर रुचि ठाकुर, कुसुम भट्ट, शिवांशी बग्गा, संतोषी, अलका, स्नेहा तमांग, अनुराग, नरेंद्र, अर्चना, भारती, बंदना, पूजा, वंशिका राणा और निकिता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...