पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। दिल्ली पब्लिक स्कूल में लोहड़ी और मकर संक्रांति उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल परिसर में लोहड़ी जलाकर उसके चारों ओर शिक्षकों और बच्चों ने परिक्रमा लगाई। लोहड़ी में मक्का, तिलगट्टी, मंगूफली की आहुति डालकर शांति और खुशहाली की कामना की गई। लोहड़ी फसल कटाई, अग्नि पूजा उल्लास और सामूहिक आनंद का प्रतीक है। ढोल नगाढ़े के साथ बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल प्रबंधक सुमित अरोड़ा, सचिन अग्रवाल ने लोहड़ी और मकर संक्रांति के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुदेष्णा सिन्हा समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...