मथुरा, जून 14 -- विश्व रक्तदाता दिवस पर स्ट्रेंजर फ्रैंड्स हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के एसएफ स्ट्रीट स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें बच्चों ने रक्तदान के महत्व को समझा और अपनी रचनात्मक कल्पनाशीलता से रक्तदान विषयक प्रेरणादायक चित्र बनाए। राजन गुप्ता ने बताया कि इसमें बच्चों ने सीखा कि रक्तदान की पहल से किसी की जान बचा सकती है। उनके चित्रों ने स्पष्ट कर दिया कि रक्तदान महादान है। अध्यक्ष एवं दिशा फैशन इंस्टीट्यूट की निदेशक शिखा बंसल ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों को रक्तदान का महत्व बताना, उनके मन में सेवा की भावना विकसित करना व कलात्मक अभिव्यक्ति से जागरूक करना है। पीयूष बंसल ने कहा कि वे अब तक 52 बार रक्तदान कर चुके हैं। अंकिता शर्मा ने स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...