अररिया, दिसम्बर 26 -- अररिया, वरीय संवाददाता गुरूवार की देर शाम शहर के काली बाजार स्थित कनक कुटी में आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देने वाला क्रिसमस उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। इन बच्चों में उत्साह व उल्लास बनते दिखता था। उत्सव में समाज के विभिन्न वर्गों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशेष रूप से बाल्मीकि समाज के बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने कार्यक्रम को और अधिक सार्थक बना दिया। बच्चों ने मिलकर गीत, सांस्कृतिक गतिविधियां और आपसी मेल-मिलाप के माध्यम से यह संदेश दिया कि त्योहार किसी एक धर्म तक सीमित नहीं होते, बल्कि मानवता को जोड़ने का माध्यम होते हैं। इस सफल आयोजन में बच्चों का सहयोग सराहनीय रहा। अनुजा सिन्हा, स्वप्निल सिन्हा, आरोही, भारत, अथर्व, अद्वैत, आरव, सईद सहित अन्य बच्चों ने आयोजन...