जमशेदपुर, जनवरी 24 -- जमशेदपुर। बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल कदमा के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अनुशासित ढंग से सड़कों पर मार्च करते हुए तख्तियों व बैनरों के माध्यम से प्रभावशाली सड़क सुरक्षा नारों का प्रदर्शन किया। इस मार्च का उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, ट्रैफिक संकेतों का सम्मान करने तथा सुरक्षित व जिम्मेदार ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना था।यह कार्यक्रम डॉ. सुभोष्री सरकार (प्राचार्या) एवं श्री सचिन कुमार (प्रशासक) के मार्गदर्शन में तथा खेल शिक्षक श्री समीर मंडल एवं श्रीमती सरस्वती कुमारी के कुशल संचालन में संपन्न हुआ। मार्च पास्ट ने राहगीरों और वाहन चालकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और सड़क सुरक्षा का सशक्त संदे...