बदायूं, दिसम्बर 19 -- बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल के कक्षा एक के विद्यार्थियों को गढ़ौली गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। बच्चों को ईंट निर्माण की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। भ्रमण में बताया गया कि मिट्टी तैयार कर सांचों में ईंटों का आकार दिया जाता है, फिर उन्हें धूप में सुखाकर भट्ठे में पकाया जाता है। बच्चों ने भट्ठे की कार्यप्रणाली को देखा। ईंट भट्ठा संचालक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों को उत्पादन प्रक्रिया दिखाना खुशी की बात है। प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की जिज्ञासा और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...