सहरसा, दिसम्बर 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन में बुधवार को क्रिसमस एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उत्साह और उल्लास से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्रिसमस पर बच्चे सेंटा क्लोज की वेश-भूषा में नजर आए। बच्चों ने आसपास के मुहल्ले का भ्रमण किया। चॉकलेट और शुभकामना कार्ड वितरित कर प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गीत, नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने कहा कि अटलजी का जीवन देश के लिए समर्पण, सादगी और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक रहा है। जिनसे नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चा...