फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- फरीदाबाद। वीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाहर कॉलोनी में किंडरगार्टन विभाग द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. स्तुति ढींगरा रहीं। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य जेएल गिरी एवं अकादमिक प्रमुख संतोष शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात अकादमिक प्रमुख संतोष शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. स्तुति ढींगरा एवं जेएल गिरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहे किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने क्रिसमस थीम पर नृत्य, गीत और अभिनय के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी मासूम अदाओं और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही अभिभावकों...