मऊ, दिसम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मऊ में जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने केक काट कर वीर बाल दिवस का उत्सव मनाया। इस अवसर पर बालकों द्वारा अनेकों देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही बालकों के बीच कबड्डी, बोरी रेस, म्यूजिकल चेयर जैसी खेल प्रतियोगिता भी कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बच्चों को वीर बाल दिवस के बारे में जानकारी दी। समर्पण फाउंडेशन के प्रबंधक अभिषेक पाण्डेय ने हमेशा अच्छा कार्य करने की सीख दी। उपायुक्त विभाग के सहायक प्रबंधक ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या-क्या कार्य कर सकते हैं इसके...