शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- फोटो : 31 गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम का बीएसए साथ शुभारंभ करती अर्चना वर्मा। शाहजहांपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के तहत विद्यालयों के बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट को राजकीय इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव और महापौर अर्चना वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीएमश्री विद्यालय लक्ष्मीपुर, धन्यौरा, सिमरिया, चक उदन सहित कई स्कूलों से चयनित बच्चों ने प्रतिभाग किया। गन्ना शोध परिषद में बच्चों को गन्ने की नई और लोकप्रिय प्रजातियों, प्रयोगशाला में कृत्रिम प्रकाश से उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। रिसर्च एसोशिएट श्याम मिश्रा और वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने शक्कर, गुड़ पाउडर व लिक्विड फॉर्म पर जानकारी दी। शिक्षक पारुल मौर्य, रश्मि त्रिपाठी, अशफाक अली, सोनाली, रामआसरे वर्मा...