गोंडा, अगस्त 25 -- गोंडा, संवाददाता। मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा आज्ञाराम में सोमवार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छठवीं, सातवीं व आठवीं के कुल 46 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने कागज, दफ्ती, तार, फोम, सींक, मोती दाना, धागा, रंगीन पेपर सहित अन्य वस्तुओं की मदद से कान्हा का झूला, झूमर, दीवाल पीस, गुलदस्ता, चप्पल, क्रिसमस ट्री, मुकुट, कमल का फूल, नाव, मेंढक, रक्षाबंधन, मकरी, रेशम कीट, छाता, बुकें को बहुत ही आकर्षक ढंग से बनाया। प्रतियोगिता में आठवीं की अंशिका मौर्य, संगीता व उन्नति संयुक्त रूप से प्रथम, सातवीं में करिश्मा, आकृति, चांदनी व राज चौहान संयुक्त रुप से प्रथम, छठवीं में अंजू भारती, संध्या वर्मा, आंशी मौर्य व साक़िरा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त साबिरा...