सिद्धार्थ, सितम्बर 22 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। खेसरहा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टीकुर में रविवार को बीईओ नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने व बच्चों को स्कूल आने को प्रेरित किया गया। नायब तहसीलदार महबूब आलम ने बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। बीईओ ने कहा कि गांव में जो भी बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल नहीं जाते हैं उन्हें विद्यालय में नामांकित कराएं जिससे स्कूल की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकें। वहीं विद्यालय के बच्चों को नवीन पाठ्य पुस्तक और बैग वितरित किया गया। कार्यक्रम में सीडीपीओ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, धीर सिंह, गिरीश राय, दिग्विजय नाथ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...