हरदोई, जनवरी 13 -- हरदोई। स्वामी विवेकानन्द सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय पोषण समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी पर भर्ती कराने में शिथिलता बरतने और निर्धारित लक्ष्य न पूरा करने पर नारजगी जताई। समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिये कि चिन्हित अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी पर अवश्य भर्ती कराएं। ब्लाक सुरसा एवं कछौना की सीडीपीओ द्वारा चार-चार अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी पर भर्ती कराये जाने की डीएम ने प्रशंसा की। सभी को निर्देश दिये कि प्रतिमाह गांव में पैदा होने वाले नवजात शिशुओं का आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से करायें। निर्माणाधीन एवं बन्द आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण में निर्माण सामग्री का प्रयोग मानक एवं ग...