गढ़वा, सितम्बर 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। इंडियन पब्लिक स्कूल डंडई रोड मेराल के प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विष्णु कांत व विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल साह, निदेशक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य संगीत, दहेज प्रथा पर नाटक सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विष्णु कांत ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक द्वारा पढ़ाए हुए बच्चे ऊंचे ऊंचे पदों पर आसीन होकर देश का ...