मुरादाबाद, अगस्त 26 -- नगर पंचायत ढकिया स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी डिलारी, भूपेश दिनकर के निर्देश पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अभिभावकों को बताया गया कि अपने पंजीकृत बच्चों को समय पर स्कूल भेजें, बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर समय-समय पर बैठक होनी चाहिए और छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को प्रेरित किया जाए। इस मौके पर प्रधानाचार्य देव वीर सिंह, मुकेश कुमार, शराफत हुसैन, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...