बगहा, जनवरी 24 -- नौतन, एक संवाददाता।।प्रखंड के गहिरी मॉडल मिडिल स्कूल परिसर में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत "बहू मांगे इंसाफ" नाटक का विधिवत उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद, विधालय के अध्यक्ष विभुति नारायण राव, सचिव उमाशंकर राव ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक और नाट्य कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास होता है।ऐसे आयोजन बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ सामाज में फैली कुरीतियों खत्म करता है।जो बच्चों को संस्कार विद्यालय में देने की जरूरत है।मंत्री ने कहा कि नाटक समाज का दर्पण होता है और "बहू मांगे इंसाफ" जैसे नाटक महिलाओं के अधिकार, न्याय और सम्मान को सशक्त बनाता हैं।उन्होंने विद्यालय प्रबंधन व आयोजन से जुड़े सभी लोगों की सराहना करते हुए कह...