रिषिकेष, दिसम्बर 31 -- नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रही। बुधवार को अमित ग्राम गुमानीवला स्थित नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का सबसे सशक्त माध्यम है। आज के समय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ तकनीकी संसाधनों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे प्रतिस्पर्धात्मक युग में आगे बढ़ सकें। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विधायक निधि से स्कूल को तीन कंप्यूटर उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन कंप्यूटरों से विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जुड़ने का अवसर मिलेगा। उनकी तकनीकी दक्षता म...