पटना, दिसम्बर 30 -- राज्य के कला एवं संस्कृति विभाग के अंर्तगत बिहार ललित कला अकादमी और भारतीय नृत्य कला मंदिर के बैनर तले छह दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला मंगलवार से शुरू हुई। इसमें राज्य के बच्चों को विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें वे चित्रकला, काष्ठ कला, हस्तकला, सामाजिक विषयों पर कार्टून कला, नृत्य तथा गायन समेत अन्य विद्याओं में प्रशिक्षित किये जायेंगे। उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक रूबी, भारतीय नृत्य कला मंदिर की प्रशासी पदाधिकारी कहकंशा ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर मंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कला का संरक्षण और सर्वंधन पीढ़ी दर पीढ़ी के हस्तांतरण होता है। कला को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण है। मौके पर विभिन्न सांस्कृत...