गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव स्थित बीआरसी परिसर में शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नि:शुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ अशोक कुमार गौतम और डीसी अनुपम गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस शिविर के माध्यम से रेवतीपुर, भदौरा और जमानियां विकास खंडों के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत 122 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड, एल्बो क्रच, टूल किट सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बच्चों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उपकरण प्रदान किए। बीईओ अशोक कुमार गौतम ने कहा कि दिव्यांगता कोई कमजोरी नहीं है, बल्कि इसे आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर ताकत में बदला जा सकता ...