मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- नौ महीने से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का विशेष अभियान विटामिन ए संपूरण कार्यक्रम का शुक्रवार को आगाज किया गया। इसका शुभारंभ टाउनहाल स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल ने किया। अभियान के अंतर्गत इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को 24 जनवरी तक सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आरडी सिंह, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...