लखनऊ, जनवरी 21 -- मोहनलालगंज। संवाददाता घरों में आज सिर्फ नल से पानी नहीं आया है, बल्कि मां-बहनों की वर्षो की पीड़ा का अंत हुआ है। बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखकर उन्हें देश के महापुरुषों की कहानियां सुनानी चाहिए। बच्चे मोबाइल पर रील देख कर प्रताणित करने का काम करेंगे। यह बात जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को मोहनलालगंज के कुढा गांव में जल अर्पण कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान अमरीश कुमार को जल कलश व पानी की टंकी से संबंधित कागजात सौंपे। साथ ही मंत्री ने पौध रोपण भी किया। कुढा गांव पहुंचे जल शक्ति मंत्री ने सबसे पहले नल कनेक्शन को राखी बांधकर टोटी खोल कर पानी की शुरुआत की। जलशक्ति मंत्री ने खुद पानी पीकर गुणवत्ता की जांच की। साथ ही डॉक्टर भीम राव अम्बेडर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ब...