हरदोई, जनवरी 24 -- हरियावां। दृष्टिदोष से प्रभावित 132 बच्चों को नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरियावां पर आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने शुभारंभ किया। कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य राष्ट्र का स्वास्थ्य है। यदि विद्यार्थी स्वस्थ रहेंगे तो शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल प्रभारी नागेंद्र सिंह तथा अधीक्षक डॉ. अंकुर त्रिपाठी मंचासीन रहे। नागेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी और सरकार दोनों स्तर पर कमजोर वर्गों व ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को व्यापक तथा सुलभ बनाने का प्रयास जारी है। अधीक्षक डॉ. अंकुर त्रिपाठी ने कहा कि समय पर नेत्र परीक्षण न कराने से बच्चों की दृष्टि क्षमता घट सकती है। इससे न केवल शिक्षा प्रभाव...