कन्नौज, अक्टूबर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। प्रदेश के बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी आधुनिक तकनीकों का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। राज्य सरकार की पहल के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे छात्रों को इन विषयों में निपुण बना सकें। नगर के कंपोजिट विद्यालय छिबरामऊ के शिक्षक शशिकांत शुक्ला ने हाल ही में आईआईटी कानपुर में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। एनसीईआरटी लखनऊ और आईआईटीलंः कानपुर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने डिजिटल लिटरेसी और कोडिंग में विशेषज्ञता हासिल की। शिक्षक शशिकांत का कहना है कि यह प्रशिक्षण उन्हें बच्चों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने में सक्षम बनाएगा, जिससे सरकारी स्कूलों के बच्चे निजी स्कूलों के बच्चों के साथ प्रत...