संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। सूर्या इंटर कॉलेज मीरगंज में मंगलवार को नि:शुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी शामिल हुए। उनके साथ उनके पुत्र अखंड प्रताप चतुर्वेदी भी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। प्रबंध तंत्र के हाथों नि:शुल्क स्कूल यूनिफार्म पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में नि:शुल्क स्कूल यूनिफार्म का वितरण किया जाता है। इसके अलावा तमाम तरह की विद्यालय में गतिविधियां नियमित संचालित होती है। छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही उन्हे हर विधा में पारंगत किया जाता है। जिससे आगे वे अपने ल...