बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के मिडिल स्कूल मेहदौली, प्रखंड कॉलोनी, अतरुआ सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों को मानव जनित आपदा भगदड़ से बचाव की जानकारी दी गई। बच्चों को दशहरा, छठ पर्व, उत्सव मेला आदि में भीड़-भाड़ एवं भगदड़ संबंधी जोखिम एवं बचाव से संबंधित जानकारी दी गई। फोकल शिक्षक ने बताया कि दशहरा, छठ, मुहर्रम आदि का मेला या जुलूस मे भीड़ होती है। इस भीड़-भाड़ में भगदड़ होने की संभावना बनी रहती है। अगर हम थोड़ी सावधानी बरतें तो भगदड़ जैसी मानव जनित आपदा से निपटा जा सकता है। भगदड़ के दौरान भीड़ का हिस्सा न बनें। पैरों को मजबूती से जमीन पर टिकाएं रखें। भीड़-भाड़ वाले इलाके में सावधान रहें और अनुशासित तरीके से चलें। बेवजह शोर न मचाएं, अफवाह न फैलाएं व दूसरों को भी अफवाह फैलाने से रोकें। स्थिति सामान्य होने पर घायलों को...