मेरठ, दिसम्बर 27 -- सरूरपुर। सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा हर्रा मोड़ स्थित अल फलाह तालीमी इमदादी ट्रस्ट द्वारा संचालित मदरसा जामिया सबिलुल फलाह में गुरुवार रात को एक दिवसीय अंजुमन का आयोजन हुआ। अध्यक्षता मदरसे के मोहतमिम व सेटलर ट्रस्टी मुफ्ती मोहम्मद इसराइल ने की। मदरसे में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों के बीच नात, तक़रीर और दीनी प्रतियोगिताएं हुईं। इनका उद्देश्य बच्चों की दीनी योग्यता को निखारना और उन्हें इस्लामी शिक्षाओं से जोड़ना रहा। मुफ्ती मोहम्मद इसराइल ने कहा कि बिना दीन के इंसान का जीवन अधूरा है, इसलिए हर हाल में बच्चों को दीन की तालीम देना ज़रूरी है। कहा कि कुरआन और हदीस की रोशनी में जीवन गुजारना ही सच्ची कामयाबी है। दारूल उलूम से आए मौलाना युसूफ ने लोगों से नबी के बताए रास्ते पर जिंदगी गुजारने की अपील की। उन्होंने प्रतियोगिताओं में प्र...