सासाराम, सितम्बर 9 -- नोखा, एक संवाददाता। सरकारी की ओर से जीविका दीदियों को तमाम प्रकार के कार्यों की जिम्मेवारियां सौंपी जा रही है। ऐसे में अब उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के पोशाक तैयार करने की जिम्मेवारी मिली है। बताया जाता है कि प्रखंड में दो संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से 90 ग्राम संगठन सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं। जिससे महिलाएं जुड़कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में जुटी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देने का काम अंतिम दौर में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...