मेरठ, जून 12 -- अपराधिक घटनाओं में महिलाओं की बढ़ती संलिप्तता के पीछे क्या कारण है, इस विषय पर बुधवार को सिटीजन वॉइस की चर्चा आरजी डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित हुई। परिचर्चा का संचालन सिटीजन वॉइस के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने किया। वक्ताओं ने कहा यह देखना जरूरी है कि युवा पीढ़ी क्या देख रही है, क्या पढ़ रही है और किस तरह की सोसायटी में वह शामिल है। माता-पिता, परिवार और समाज को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। अनुशासन और नैतिकता दोनों का पाठ बच्चों को पढ़ाना होगा। चर्चा में अध्यक्ष प्रशांत कौशिक, प्रधानाचार्य प्रो निवेदिता मलिक, बाल कल्याण समिति सदस्य पूनम शर्मा, जगमोहन शाकाल, प्रो कुमकुम पारिक, प्रो कल्पना चौधरी, डॉ. पूनम लता सिंह, गौरव यादव उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...