फरीदाबाद, जुलाई 9 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। नूंह जिले के गांव धुलावट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज एसडीएम तावडू जितेन्द्र कुमार गर्ग ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की और पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। एसडीएम जितेन्द्र कुमार गर्ग ने बच्चों से कहा कि वे फिर स्कूल आएंगे और उनके साथ पढ़ाई भी करेंगे और खेलेंगे भी। उन्होंने बच्चों को समय का पालन, अनुशासन, स्वच्छता और मेहनत का महत्व बताया। उनकी बातों से बच्चों में उत्साह दिखा और सभी ने हाथ उठाकर रोज स्कूल आने का वादा किया। निरीक्षण के दौरान नियमित रूप से स्कूल आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने बच्चों के साथ खो-खो और कबड्डी खेली, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा। उन्होंने शिक्षकों को सलाह दी कि वे गांव के पढ़े-लिखे युवाओं और जिम्...