मुंगेर, दिसम्बर 25 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। बिहार सरकार शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के आलोक में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय टेटिया में अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाध्यापक समिति मानकर की अध्यक्षता में किया गया। संचालन शिक्षक उमाशंकर सिंह ने किया। प्रधानाध्यापक समित मानकर ने कहा कि निपुण बनेगा बिहार हमारा एवं हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा, थीम के तहत प्रत्येक बच्चों को समय से विद्यालय पहुंचना जरूरी है और सरकार की मंशा के अनुरूप यह ध्यान रखना है कि हमारे समाज का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। बैठक में बच्चों को समय एवं पूर्ण गणवेश में विद्यालय भेजने के लिए अभिभावक से अनुरोध किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सफल संचालन के लिए अभिभावकों से भी सुझाव आमंत्रित किया गया। इस मौके ...