गाज़ियाबाद, अक्टूबर 4 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की गंगा एन्क्लेव कॉलोनी में गली में खेल रहे बच्चों को धमकाने का विरोध करने पर चार लोगों ने युवक के साथ मारपीट की। आरोपियों ने युवक को बचाने आई उसकी चाची और साथी के साथ भी मारपीट की। पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की गंगा एन्क्लेव में दो अक्टूबर को मोहल्ले में रहने वाले बच्चे गली में खेल रहे थे। बच्चों द्वारा शोर मचाए जाने पर वहां रहने वाले एहसान ने बच्चों को धमकाते हुए खेलने से मना किया। इस पर गली में रहने वाले वसीम ने बच्चों को धमकाने का विरोध किया। आरोप है कि युवक की बात से गुस्साए एहसान ने अपने दो साथियों शहजाद,अमजद और अपने साले को लाठी डंडे लेकर बुलाया। चारों ने उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर उसकी चाची शमीम ब...