मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- इनरव्हील क्लब मुरादाबाद मिडटाउन ने शनिवार को एसएस चिल्ड्रन एकेडमी में साइबर क्राइम और पर्यावरण संरक्षण पर सभा का आयोजन किया। साथ ही शिक्षक सम्मान का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर साइबर मैन मनीष गोयल व अनामिका त्रिपाठी ने बच्चों को साइबर क्राइम व पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। मुख्य अतिथि बबीता अग्रवाल ने कार्यक्रम की सहारना की। वहीं मनीष गोयल ने ऑन लाइन ठगी के बारे में जानकारी दी और उससे बचने के उपाय बताएं। कार्यक्रम की अध्यक्षा गीता अग्रवाल ने किया। वहीं कार्यक्रम में बबीता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, नेहा मिश्रा, रजनी यादव, शालिनी गुप्ता व रूचि टंडन का सम्मान किया गया। वहीं इस अवसर पर रेनू गुप्ता, अनीता रस्तोगी, रोशनी, नीलू, रजनी अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...