किशनगंज, अक्टूबर 5 -- दिघलबैंक, (नि.स.) सुरक्षित शनिवार मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को चेतना सत्र के दौरान पानी में डूबने तथा नाव दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को इससे संबंधित डेमो भी करवाया गया। प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंधर्वडांगा,धनगढा, कटहलबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढैली आदि विद्यालयों में नाव दुर्घटना के समय बचने के लिए क्या करें एवं क्या नहीं करें की जानकारी दी गई। आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा बच्चों को बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में नाव पर क्षमता से अधिक व्यक्ति सवार ना होना, बारिश हो रही हो, नाव पर रक्षा जैकेट ना हो तो यात्रा ना करना,नाव पर यदि जानवर ल...