नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- बच्चों की सेहत का ख्याल रखना हर माता-पिता की पहली जिम्मेदारी होती है। खासतौर पर जब बच्चे बीमार पड़ते हैं तो दवा सही तरीके से देना बेहद जरूरी होता है। अक्सर छोटी-छोटी गलतियों की वजह से दवा का असर कम हो जाता है या कभी-कभी नुकसान भी हो सकता है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ पवन मंडावीया ने बच्चों को दवा देते समय माता-पिता को खास सावधानियां बरतने की सलाह दी है। इन बातों को अगर ध्यान में रखा जाए तो दवा का पूरा असर मिलेगा और बच्चे जल्दी ठीक भी होंगे।बोतल को हमेशा अच्छे से हिलाएं डॉक्टर कहते हैं कि सिरप या लिक्विड दवा देते समय सबसे पहले बोतल को अच्छे से हिलाना जरूरी है। अगर बोतल को नहीं हिलाया जाता तो दवा के जरूरी तत्व नीचे बैठ जाते हैं और बच्चे को पूरा फायदा नहीं मिलता।सही डोज और कंसंट्रेशन देखें एक ही दवा अलग-अलग ब्रांड में अलग ...