रामपुर, जनवरी 13 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दीक्षित कॉलेज ऑफ लॉ में नशा मुक्ति के विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव कुलदीप सिंह ,डॉ. शहजाद जिला सलाहकार तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ/ नोडल अधिकारी नशा मुक्ति केंद्र, महाविद्यालय के प्रबंधक इं विवेक दीक्षित एवं विभागाध्यक्ष डॉ. चंदन कुमार सिंह के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. शहजाद ने कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति के संबंध में अपने विचार रखते हुए कहा कि आज का युवा अफीम चरस जैसे ड्रग्स का आदतन हो चुका है एवं इसके साथ ही उन्होंने कफ सिरप में मिलने वाले कोडीन के बारे में बताया जिसका अधिक मात्रा में प्रयोग करना स्वास्थ्य ...