कौशाम्बी, जनवरी 22 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षक अजय कुमार साहू ने बताया कि विद्यालय में नामांकित समस्त बच्चों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी की धनराशि जा चुकी है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को ड्रेस, जूता, मोजा एवं स्वेटर पहनाकर ही स्कूल भेजें। बताया कि बच्चों की द्वितीय सत्र की परीक्षाएं 24 जनवरी से प्रस्तावित हैं। वहीं 29 जनवरी से चार फरवरी के मध्य डायट द्वारा भेजे जाने वाले डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण आकलन टेस्ट लिया जाएगा। गोष्ठी में यह भी जानकारी दी गई कि कक्षा पांच एवं कक्षा आठ में अध्ययनरत ऐसे छात्र, जिनके अभिभावक श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत हैं, वह अपने बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय में प...